मीडिया ग्रुप, 10 अक्टूबर, 2021
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने एक आटो इंडस्ट्रीज कंपनी से लाखों की बैट्री चोरी होने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक भूरारानी क्षेत्र में बाली आटो इंडस्ट्रीज के नाम कंपनी है। कंपनी में ई-रिक्शा निर्माण का काम करती है। बताया जा रहा कि कंपनी से लाखों की बैट्री के अलावा अन्य सामान चोरी हो गया। कंपनी मालिक ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
कंपनी मालिक ललित कुमार खेड़ा ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार कंपनी में नुकसान हो चुका है। जिसकी शिकायत की जा चुकी है। उन्होंने कालोनी के आस पास कुछ संदिग्ध लोग रहने की बात कही। उन्होंने उक्त लोगो पर ही चोरी में हाथ होने की आशंका जताई है।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। उन्होंने मामले की विवेचना एसआई महेन्द्र प्रसाद को सौंपी है। उन्होंने जल्द ही चोरी का खुलासा करने की बात कही।