ऊधमसिंह नगर : स्थायी लोक अदालत में बैठक का आयोजन, जनउपयोगी सेवाओं के मामलों में निःशुल्क एवं जल्द निस्तारण की दी जानकारी

रूद्रपुर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में बृहस्पतिवार को स्थायी लोक अदालत, एडीआर भवन, रुद्रपुर के कार्यालय में प्रभारी अध्यक्ष अब्दुल नसीम एवं सदस्य अर्चना पीयूष पंत के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों के साथ स्थायी लोक अदालत एवं इसके उद्देश्य, लाभ एवं शक्ति संबंधित जानकारी को आमजनमानस तक पहुंचाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

प्रभारी अध्यक्ष ने बताया कि स्थायी लोक अदालत का उद्देश्य जनउपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित मामलों का त्वरित एवं निःशुल्क निस्तारण करना है। उन्होने बताया कि वायु/सड़क/जलमार्ग द्वारा यात्रियों या माल के वहन के लिये यातायात सेवा, डाक, तार या टेलीफोन सेवा, किसी संस्थान द्वारा जनता को विद्युत प्रकाश या जल का प्रदाय, सार्वजनिक मल वहन या स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल या औषधालय सेवा, बीमा सेवा, शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थान, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा, आवास और भू-संपदा सेवा का निस्तरण किया जाता है।

उन्होने बताया कि स्थायी लोक अदालत में जनउपयोगी सेवाओं से पीड़ित कोई भी व्यक्ति निःशुल्क आवेदन कर सकता है तथा कोई न्याय शुल्क नहीं लगता है। स्थायी लोक अदालत में ऐसे वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण किया जाता है, जो किसी भी न्यायालय में लंबित अथवा संदर्भित नहीं किये गये है। स्थायी लोक अदालत में पारित आदेश सिविल न्यायालय की डिक्री के समान होता है। यह आदेश सभी पक्षकारों पर बाध्यकारी होता हैं। स्थायी लोक अदालत के आदेश के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में अपील नहीं की जा सकती है। स्थायी लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य वाद निस्तारण तुलह-समझौते के आधार पर किया जाता है तथा उक्त के माध्यम से निस्तारण न होने की दशा में, गुणदोष के आधार पर किया जाता है। स्थायी लोक अदालत को ऐसे मामले में अधिकारिता है, जिसमें वादग्रस्त संपत्ति का मूल्य एक करोड़ रूपये तक है।

स्थायी लोक अदालत एक साधारण प्रक्रिया है, जिसमें वादों के निस्तारण में बहुत कम समय लगता है। स्थायी लोक अदालत में प्रत्येक कार्यदिवसों में बादों की सुनवाई होती हैं। उन्होने बताया कि जो भी व्यक्ति उपरोक्त जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित अपने मामलों का त्वरित/निःशुल्क निस्तारण करवाना चाहते हैं, वह किसी भी कार्यदिवस में स्थायी लोक अदालत एडीआर जिला न्यायालय परिसर रूद्रपुर दूरभाष 05944-250207, ईमेल-plausnagar@gmail-com पर संपर्क कर सकते है।

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्तागण डी०डी० गुणवंत, आदित्य सिंघल, गुरबाज सिंह, मनमीत सिंह, मो० मिराज, कमल चिलाना, परविंदर सिंह, शेरसिंह राणा , बलबीर सिंह चौहान, शुभम गगनेजा, भूपेश पंत, निष्कर्ष एड० बादल, चिराग छाबड़ा, विवेक बिष्ट अधिवक्तागण, प्रियांशु आहूजा आदि उपस्थित रहें।