शादी में रंग तभी जमता है जब जमकर डांस होता है। सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़े कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक दूल्हे के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दूल्हा शादी की खुशी में फूला नहीं समाया और स्टेज पर बॉलीवुड गाने ‘तेरे वास्ते फलक पे मैं चांद लाऊंगा’ पर डांस करने लगा। दूल्हे की परफॉर्मेंस देख यूजर्स भी हैरान हो गए हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
अपनी शादी को लेकर हर कोई बहुत उत्सुक होता है, इसलिए लोग अपने लुक, एंट्री से लेकर अपने डांस तक को सबसे खास बनाने की कोशिश करते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा स्टेज पर बॉलीवुड फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के गाने ‘तेरे वास्ते फलक पे मैं चांद लाऊंगा’ पर डांस करता नजर रहा है।
वहीं दुल्हन सोफे पर बैठे दूल्हे के इस डांस का आनंद ले रही है। स्टेज पर नाचते दूल्हे के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है। इधर स्टेज के नीचे खड़े लोग दूल्हे के डांस को देख उस पर फूलों की बारिश कर रहे हैं। वीडियो में दूल्हे ने अपने डांस के दौरान एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखाएं। यहां तक कि दूल्हे ने गाने पर विक्की कौशल के डांस स्टेप्स को पूरी तरह से कॉपी भी किया है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…
इस दूल्हे को जिसने भी उकसाया है उसे पाप लगेगा 🤣 pic.twitter.com/QSCUKzq3mP
— Lalita Rawat (@LalitaRawat_07) February 4, 2025
स्टेज पर डांस करते दूल्हे के इस वीडियो पर यूजर्स खूब चटकारे ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘लगता है भाई को किसी ने ऐसा करने के लिए उकसाया है’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अच्छा है मेरी शादी भले टाइम पर हो गई क्योंकि तब ये सब पागलपन शादियों में नहीं होते थे’। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट @LalitaRawat_07 पर शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक भी किया है।