रुद्रपुर। पुलिस ने एक महिला की शिकायत के आधार पर भाजपा पार्षद और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक महिला का कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ भाजपा पार्षद शिव गंगवार की पत्नी से मिलने उनके घर गई थी। इस दौरान पार्षद ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया। नशे की हालत में पार्षद ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की, जिसमें उसकी पत्नी ने भी साथ दिया। किसी तरह महिला अपनी बेटी को बचाकर वहां से भागने में सफल रही।
इसके बाद, पार्षद अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा और धमकी दी। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष निरीक्षक मोहन चंद पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पार्षद ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि वह शिकायतकर्ता को जानते तक नहीं हैं।