रुद्रपुर : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

रुद्रपुर। एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कुछ समय पहले बहेड़ी l निवासी संदीप से मुलाकात हुई थी। आरोप है कि संदीप ने शादी का वादा कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर बिंदुखेड़ा स्थित किराए के मकान में बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की, तो वह टालमटोल करने लगा।

आरोप है कि जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो संदीप गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच महिला दरोगा नेहा राणा को सौंपी गई है।