Viral: आर्टिस्ट की क्रिएटिविटी देख खुश हो जाएंगे जेठालाल के फैंस, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल

सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं। इनमे से कुछ वीडियो तो पोस्ट होते ही गोली की स्पीड से वायरल हो जाते हैं, तो वहीं कई वीडियो लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक आर्टिस्ट की बेहतरीन क्रिएटिविटी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आर्टिस्ट ने पारले जी बिस्कुट के पैकेट पर बनी बच्चे की फोटो पर जेठालाल की तस्वीर बना दी है, जिसे देखने के बाद आप भी उसके कायल हो जाएंगे। अद्भुत क्रिएटिविटी के इस वीडियो को अबतक 25 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने फैंस के दिलों पर राज किया है। सीरियल में वैसे तो कई किरदार है। लेकिन अगर किसी ने सबसे ज्यादा फैंस कमाएं है तो वह जेठालाल का किरदार जिसे दिलीप जोशी निभाते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी कमाल की क्रिएटिविटी से पारले जी बिस्कुट के पैकेट पर बनी बच्चे की फोटो पर जेठालाल की तस्वीर बना दी है।

यहां तक की शख्स ने ब्रांड के नाम को भी इस वीडियो के लिए Parle-G से रिप्लेस कर Jetha-G कर दिया है। बता दें कि पारले जी बिस्कुट एक पुराना ब्रांड है, जो मार्केट में बिस्कुट की सैकड़ों ब्रांड आने के बावजूद भी बना हुआ है। आइए देखते हैं ये वीडियो-

बता दें कि एलन शाहू पेशे से एक पेन आर्टिस्ट है, जो अक्सर अपनी आकर्षक पेंटिंग्स से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। एलन अक्सर फूड प्रोडक्ट पर अलग-अलग आर्ट बनाकर अपने फॉलोअर्स को इंप्रेस करते रहते है। इंस्टाग्राम पर एलन शाहू के 35 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

पारले जी के पैकेट पर बनाई जेठालाल की तस्वीर के इस वीडियो ने जेठालाल के फैंस का दिल जीत लिया है और वह उसकी आर्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम @alen_sahu_art पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 लाख से ज्यादा व्यूज 87 हजार से ज्यादा लाइक और साढ़े 400 से ज्यादा कमेंट आए हैं।

वही कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘ जेठा-जी बिस्कुट’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अब पार्ले-जी भी फाफड़ और जलेबी फ्लेवर में आएगा’।