कंगना रणौत की आगामी बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टल गई है। यह जानकारी एक ट्रेड विश्लेषक ने एक्स पर दी है। पिछले कई दिनों से यह फिल्म विवादों में घिरी थी।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर सिख समुदाय ने भी विरोध जताया था। इन सब के बीच उनकी आगामी फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई है। हालांकि, निर्माताओं द्वारा इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है।
कंगना की फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। कंगना की फिल्म को लेकर काफी विरोध हो रहा था, जिसके चलते इसकी रिलीज में मुश्किलें आ रही थीं। कंगना रणौत की इस फिल्म को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।