राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ

रुद्रपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आदर्श कॉलोनी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 23 मार्च को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड पार्षद प्रकाश शर्मा, वार्ड अध्यक्ष कमल चुघ, प्रवीण कुमार और विद्यालय के आचार्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए, जबकि ललित मोहन ने अपने विचार साझा किए। संचालन धीरेंद्र भैया ने किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में सहायिका ज्योति रानी सहित 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने की रूपरेखा बताई जाएगी और स्वच्छता अभियान समेत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा।