विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

उधमसिंह नगर: विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नानकमत्ता। ग्राम कैथुलिया निवासी सुखविंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि राज सिंह ने उसे इटली भेजने का झांसा दिया और उसके खाते में ढाई लाख रुपये जमा कराए। इसके अलावा, उसने राज सिंह को साढ़े तीन लाख रुपये नकद भी दिए।

इस मामले को लेकर एक पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत के दौरान राज सिंह और उसके भाई ने झगड़ा कर दिया और रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। सुखविंदर का आरोप है कि टीम के एक सहयोगी ने उसे तुर्की का फर्जी वीजा भी दिया था।

एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।