रुद्रपुर : लाखों की धोखाधड़ी मामले में हरियाणा की कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, एक फरार

रुद्रपुर की एक कंपनी के साथ 22.38 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा स्थित एक कंपनी के दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक डायरेक्टर फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

बीती 18 जनवरी को रुद्रपुर स्थित कंपनी के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि जिला गुरुग्राम हरियाणा में मैसर्स फ्यूचर एनर्जी नाम की कंपनी है। यहां अनन्ता, विकास और दीपक डायरेक्टर है। तीनों उनकी कंपनी से सेमी फिनिस्ड बैटरी खरीदते थे। 18 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक उन्होंने करीब 1.38 करोड़ रुपये का सामान लिया। इसमें अनन्ता जैना ने करीब 1.20 करोड़ रुपये दे दिए। धनराशि में से 18.38 लाख और ब्याज के करीब चार लाख रुपये देने शेष हैं।

आरोप है कि 17 अगस्त 2024 को वह कंपनी में रुपये लेने के लिए गए। आरोप है कि डायरेक्टर अनन्ता और विकास ने उनके साथ अभद्रता की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर अनन्ता और विकास चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार डायरेक्टर दीपक पाठक की तलाश कर रही है।