रिपोर्ट: बादल गंगवार
रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान खामियां मिलने पर चार स्पा सेंटरों को सील किया गया।
यूनिट प्रभारी बसंती आर्य की अगुवाई में टीम ने सिविल लाइंस, गांधी पार्क में स्पा सेंटरों पर छापा मारा। टीम ने दस्तावेजों के साथ ही स्पा सेंटरों में सीसीटीवी भी जांचे।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्पा संचालकाें में अफरातफरी मच गई। टीम ने रजिस्टर में ग्राहकाें का नाम, पता दर्ज नहीं करने, सीसीटीवी, प्रशिक्षित थैरेपिस्ट तैनात नहीं होने पर चार स्पा सेंटरों को सील कर दिया। इस दौरान एक स्पा सेंटर का पांच हजार रुपये का नकद चालान और एक का कोर्ट चालान किया गया।
वरिष्ठ पुिलस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य होता पाए जाने पर सेंटर संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।