उधमसिंह नगर: गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बनकर भाजपा विधायक से करोड़ों की मांग

उधमसिंह नगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर अज्ञात व्यक्ति ने विधायक को मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की मांग की। शक होने पर विधायक के सहयोगी ने फोन पर हुई बातचीत को रिकोर्ड कर लिया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

संवाद न्यूज एजेंसी के अनुसार, 13 फरवरी को रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को जय शाह बताते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकंड तक बातचीत की। उसने बताया कि अडानी परिवार की शादी से लौट रहा है। कॉल की बातें सुनकर विधायक को शक हुआ।

विधायक ने बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए कॉल को लाउडस्पीकर पर डाल दिया और अपने सहयोगी को रिकॉर्डिंग करने को कहा। रिकॉर्डिंग लगभग 12 मिनट 51 सेकंड तक की गई। कॉलर ने बातचीत में दिल्ली की राजनीति, उत्तराखंड में तीन मंत्रियों को बदलने और विधायक शिव अरोरा को मंत्री बनाए जाने की बात कही।

कॉलर ने आगे बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी बात हो चुकी है और पार्टी फंड में तीन करोड़ रुपये की व्यवस्था करने को कहा। कॉलर ने कहा कि 14 फरवरी को अमित शाह हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आएंगे और इसके बाद विधायक को दिल्ली बुलाया जाएगा।

जब विधायक ने अमित शाह और जेपी नड्डा से सीधे बात कराने को कहा, तो कॉलर ने उन्हें व्यस्त बताकर बाद में बात कराने की बात कही। इसके बाद भी उक्त नंबर से कई कॉल आईं, लेकिन विधायक ने कॉल रिसीव नहीं की और मामले की सूचना पुलिस को दी।

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर कॉलर की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और जल्द ही कॉलर को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।