ऊधमसिंह नगर : अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में जिला बार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल का ऐलान।

मीडिया ग्रुप, 19 फरवरी, 2025

रुद्रपुर। केंद्र सरकार की ओर से देश में लाये गये अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल 2025 के विरोध में जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर द्वारा बुधवार को विरोध दर्ज कराते हुए सांकेतिक हड़ताल का ऐलान कर प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं द्वारा भाग लिया।
अधिवक्ताओ द्वारा संशोधन बिल के विरोध में नारेबाजी कर संशोधन बिल को वापस देने की मांग की गई।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे एवं संचालन सचिव सर्वेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता संशोधन बिल के माध्यम से अधिवक्ताओं के अधिकारों के हनन और उन पर सरकारों के नियंत्रण लाने की बात कहते हुए अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा वकीलों के खिलाफ लाये गए बिल के बाद किसी बड़े अपराधी या प्रभावशाली व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा लेने में भी अधिवक्ता संकोच करेंगे, जो स्वतंत्र वकालत पर गंभीर प्रभाव डालने वाला साबित होगा। इस बिल के विरोध में देशव्यापी आंदोलन चलाने की आवश्यकता बताते हुए जिला बार एसोसिएशन द्वारा उधम सिंह नगर जनपद स्तर पर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। इसके विरोध में यदि वकीलों द्वारा जेल भरो आंदोलन चलाने की आवश्यकता पड़ी तो उससे भी पीछे नहीं हटने की बात कही गई।

बैठक में वक्ताओं द्वारा इस बिल के विरोध में बार काउंसिल उत्तराखंड और बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से समुचित विरोध में बरती जा रही उदासीनता पर भी नाराजगी व्यक्त की गई।

अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने बताया कि अधिवक्ता इसके विरोध में उधम सिंह नगर की सभी बार एसोसिएशन को साथ देकर बृहस्पतिवार को जिले भर में हड़ताल पर रहेंगे और जिले की सभी बार के साथ मिलकर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन केंद्रीय कानून मंत्री को भेजा जाएगा और इसके विरोध में जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिया जाता तब तक आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन चलाया जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र चौधरी, नरेश छाबड़ा, गुरबाज सिंह, नरेश रस्तोगी, पियूष पंत, उमा गक्खर, शिवकुंवर सिंह, गुरवीर सिंह, डी.एन. जयसवाल, सुशीला मेहता, अखलाक अहमद, उमेश नाथ पांडे, अमनदीप कौर, सुधीर सिंह, आर एस रावत, सूरज सक्सैना, जसवंत सिंह, मुकेश मिश्रा, राहुल प्रजापति, संजीव फोगाट, अमित छाबड़ा, धर्मेंद्र शर्मा, राशिद हुसैन, कमल चिलाना, मनोज तनेजा, सुरेंद्र नरूला, राजेंद्र सिंह नारंग, परविंदर सिंह, रिजवान खान बलबीर सिंह चौहान, इंद्रजीत पॉल, राजेश यादव, नंदनंदन सागर, राजीव ग्रोवर, शाहिद हुसैन, सुरेंद्र गिरधर, रक्षपाल सिंह, पावेल कठायत, सोमिल घीक, शुभम गगनेज, रोहित अरोरा, गौरव मिड्ढा, होमी जहांगीर कुरैशी, खड्गसिंह विर्क,कमल ताड़वाल, सतपाल सिंह कालड़ा, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह तोमर, साकेत सक्सेना, गुरजीत सिंह सेंगर, संजीव फोगाट, नवजोत सिंह, शक्ति मिश्रा, संतोष राठौर, हरबंश चावला, धर्मेंद्र सिंह डंग, विकास तिवारी, मुहम्मद मिराज, दिनेश चंद श्रीवास्तव, विजय पाल सिंह, दलजीत छाबड़ा, आदि सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे जिन्होंने बिल पर विरोध जताया।