देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 15 मार्च 2025 (शनिवार) को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंकों, कोषागारों और उप कोषागारों को छोड़कर सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विद्यालयों में लागू रहेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव अनूप कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल ने इस अवकाश को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। पर्वतीय क्षेत्रों में होली का विशेष सांस्कृतिक महत्व है और इसे पारंपरिक तरीके से मनाने के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है।