एक महिला ने छह लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तहरीर में किच्छा के लालपुर निवासी महिला ने कहा है कि बृहस्पतिवार को वह अपने घर में बैठी थी। इसी बीच पड़ोसी राजेन्द्र खुराना, सतपाल, बलविन्दर, करमजीत व अन्य दो लोग वहां आ गए। आरोप है कि इन लोगों ने उनसे बदतमीजी की।
उन्होंने अपने पति को फोन किया तो वह अपने भाई के साथ पहुंचे और छेड़खानी का विरोध किया। इस दौरान आरोपियों ने उनके पति और उनके भाई के साथ गालीगलौज कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें उनके देवर का सिर फट गया। एक युवक बीच बचाव का प्रयास करने लगे तो उनके ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया।
बीच बचाव करने के लिए आए अन्य पड़ोसी की भी आरोपियों ने पिटाई और अपने वाहन छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।