रुद्रपुर : कच्ची शराब बेचने का विरोध करने पर फायरिंग: पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर 

रुद्रपुर। कच्ची शराब बेचने का विरोध करने पर एक युवक पर फायर झोंकने के फरार आरोपी को पुलिस ने ने गिरफ्तार कर लिया है। 11 मार्च को खेड़ा निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनके पड़ोस के घर में गुरचरन सिंह कच्ची शराब बेचने का काम करता है। इसका मोहल्ले के लोग और उनका बेटा सोनू विरोध करता है।

आरोप है कि इस बात को लेकर गुरचरन उनके बेटे से रंजिश रखने लगा। 10 मार्च को गुरचरन अपने साथी मनीष के साथ मिलकर उनके घर के पास कच्ची शराब बेच रहा था। आरोप है कि बेटे के विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज कर उनके बेटे से मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तमंचा निकाल फायर झोंक दी। उनके बेटे के दाहिने कंधे पर गोली लगी है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी गुरचरन को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मनीष फरार हो गया था। रम्पुरा चौकी प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि पुलिस ने किच्छा रोड से फरार आरोपी मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।