ऊधमसिंह नगर : आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली वरुणा अग्रवाल को बनाया गया नगर निगम रुद्रपुर का ब्राण्ड अंबेसडर।
मीडिया ग्रुप, 10 अक्टूबर, 2021
रूद्रपुर। आईएएस परीक्षा में देश भर में 38वीं रेंक प्राप्त कर शहर और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली वरूणा अग्रवाल को नगर निगम ने ब्राण्ड अंबेसडर बनाया है। मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने शनिवार शाम वरूणा के निवास पर पहुंचकर उन्हें ब्राण्ड अंबेसडकर बनाये जाने से सम्बंधित पत्र सौंपा और उन्हें सम्मानित किया।
सीए सुबोध अग्रवाल की पुत्री वरूणा अग्रवाल ने बीते दिनों आईएएस परीक्षा में देश में 38वीं रेंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया था। वरूणा की इस उपलब्धि पर मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने वरूणा के निवास पर पहुंचकर उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम का ब्राण्ड अंबेसडर बनाने की घोषणा की और इस आशय का पत्र सौंपकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि वरूणा का आईएएस परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करना शहर के लिए गर्व की बात है। तीसरी कोशिश में यह सफलता प्राप्त करके वरूणा ने यह साबित कर दिखाया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। वरूणा की सफलता इस बात का भी उदाहरण है कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। मेधावी वरूणा ने न सिर्फ शहर का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। वरूणा अग्रवाल सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गयी हैं। क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा उनसे प्रेरणा लें इसी उद्देश्य से नगर निगम ने उन्हें ब्राण्ड अंबेसडर बनाया है।
उन्होंने कहा मेधावी बच्चों को सम्मान देने में नगर निगम आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए वरुणा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान वरुणा लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगी। लोगों से अपने आसपास साफ रखने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने आदि की अपील करेगी। जिससे हम सब मिलकर रुद्रपुर शहर को ओर साफ सुथरा बना सकेगें ।