मीडिया ग्रुप, 09 अक्टूबर, 2021
रुद्रपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय सहसंयोजक नितिन गक्खर द्वारा रुद्रपुर स्थित सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्रों के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमा करने की सुविधा के साथ हेल्पडेस्क लगाई गयी।
जिसमें रुद्रपुर एनएसयूआई से छात्र नेता राघव सिंह, गदरपुर एनएसयूआई से छात्र नेता साहिल गुम्बर, किच्छा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष जीशान अली मंसूरी व छात्र नेता अमरीक सिंह द्वारा छात्रों दर्जनों छात्रों की मदद की गई व उनके फॉर्म जमा किये गए।
राघव सिंह द्वारा बताया गया कि कुमाऊं विश्विद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की सुविधा को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि के पश्चात विश्विद्यालय की वेबसाइट पर बंद कर दिया गया था, जिसके बाद महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय मेरिट लिस्ट लगा दी जा चुकी है, किन्तु ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद होने के पश्चात महाविद्यालय में एडमिशन लेने वालों सैकड़ों छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ना हो पाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते हुए महाविद्यालय द्वारा ऑफलाइन माध्यम से छात्रों के रजिस्ट्रेशन हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पुनः ऑफलाइन के माध्यम से पुनः प्रारंभ किया गया था, जिसके पश्चात आज एनएसयूआई द्वारा दर्जनों छात्रों के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भर कर आज महाविद्यालय में जमा किए गए।
साहिल गुंबर द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में एडमिशन लेने आए दर्जनों छात्रों की एनएसयूआई की मौजूदा टीम द्वारा हर संभव मदद की गई। किच्छा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष जीशान अली द्वारा छात्रों को एनएसयूआई के बारे में विस्तार से बताया गया व छात्रों को संगठन से जोड़ा।