उधमसिंह नगर : विजिलेंस टीम ने सहायक लेखाकार को रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के सिडकुल सितारगंज का सहायक लेखाकार नौ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय पर आकर शिकायत करते हुए कहा कि उसने एल्डिको सिडकुल में दो प्लाट के लिए आवेदन किया था, जिसका आंवटन होने और पूर्ण भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध कराने के एवज में आरएम सिडकुल, सितारगंज के कार्यालय में तैनात एकाउन्टेन्ट उमेश कुमार ने नौ हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच किए जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज आरएम सिडकुल, सितारगंज के लेखाकार उमेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश जोशी निवासी चांदमारी, थाना काठगोदान जनपद नैनीताल को नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सिडकुल कार्यालय सितारगंज में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूंछताछ जारी है।