उधमसिंह नगर। आम जन की सेहत सुधारने के लिए जिले के 36 स्थानों पर ओपन जिम लगाने की कवायद कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। प्रदेश सरकार ने 8.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति के कई माह बाद भी अब तक जिम नहीं लग पाए।
युवा कल्याण विभाग ने बीते वित्तीय वर्ष ही शासन को ओपन जिम की स्थापना के लिए जिले में करीब 100 स्थानों को चिह्नित कर सूची भेजी थी। इसमें 36 स्थानों पर ओपन जिम खोलने के लिए शासन ने स्वीकृति दी थी। इसके लिए 8.18 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए थे। इसके बावजूद अभी तक कहीं पर भी जिम लगाने की कवायद शुरू न हो सकी।
इतने स्थानों पर खुलने हैं जिम –
- नगर पालिका किच्छा – 01
- नगरपालिका जसपुर – 04
- नगर पंचायत गूलरभोज – 01
- नगर निगम काशीपुर – 05
- नगर निगम रुद्रपुर – 13
- नगरपालिका गदरपुर – 08
- नगरपालिका खटीमा – 03
- नगरपालिका खेडागंज – 01
रुद्रपुर में 13 जगहों पर लगेगा जिम
उधमसिंह नगर। रुद्रपुर नगर निगम में कुल 13 जगहों को ओपन जिम के लिए स्वीकृत किया गया है। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज, पुलिस लाइन, एसएसपी कैंप कार्यालय, थाना पंतनगर, नगर कोतवाली, रविंद्र नगर वार्ड 37, ट्रांजिट कैंप लाल बहादुर फुटबाल यंग क्लब, गांधी पार्क, जगतपुरा वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र, आवास विकास के फुला पार्क (अटरिया देवी पार्क), ओमेक्स सोसाइटी, राजकीय इंटर कॉलेज चुकटी देवरिया व जनता इंटर कॉलेज में ओपन जिम लगेंगे।
शासन ने 36 ओपन जिम की स्वीकृति दी है। इसके लिए भारतीय कोआपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। अब शासन की तरफ से धनराशि मंजूर हो गई है। उम्मीद है जल्द ही कार्य की शुरूआत हो जाएगी।
– बीएस रावत, युवा कल्याण अधिकारी।