रुद्रपुर के विकास भवन के मुख्य गेट पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ समर्थकों के साथ धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सड़कें बीचों बीच खोदी गई है। जिससे हादसों में लोग घायल होते हैं। सीडीओ से बैठक के बाद भी सड़कें ठीक नहीं की गई। वहीं, भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आए हैं।
जिला योजना में राजनीतिक दवाब में टोकन मनी दी जा रही है। जिला योजना में दिए गए प्रस्तावों पर कार्य नहीं हो रहे हैं। जिला योजना की जिओ की कॉपी लेकर उठूंगा। पैसा देकर काम हो रहे हैं। छोटा राज्य है। प्रदेश में विधायकों का सम्मान होता था लेकिन अफसर अब ऊंची पकड़ के चलते सम्मान करना भूल गए।
कार्यकर्ता पर फर्जी तरीके से गुंडा एक्ट लगाया है। चार बार कहने के बाद भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने उनकी नहीं सुनी। जिसके बाद हाईकोर्ट में जाना पड़ा। विधानसभाओं में हर जगह ऐसी हालत हैं।