रुद्रपुर। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक का कस्टूमर केयर कर्मचारी बताकर आनलाईन 1.27 लाख रूपये की ठगी कर ली गई। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में हरेन्द्र कुमार निवासी ट्रांजिट कैम्प ने कहा है कि 18 सितम्बर को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। जिसने खुद को आरबीएल बैंक का कस्टूमर केयर कर्मचारी बताया।
युवक ने कहा कि आपके आरबीएल क्रेडिट कार्ड पर 2200 रूपये हेल्थ इन्स्योरेन्स है। अगर आपको इसे डिएक्टिवेट कराना है तो आपको आपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। उसके द्वारा व्हाट्सअप को दूसरे नम्बर से वीडियो कॉल की गयी और मोबाइल की स्क्रीन को अपने फोन में ले लिया। हरेन्द्र का कहना है कि उसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में कुल 27729 रूपये तथा बैंक खाते से 12500 रूपये व 87374.98 रूपये निकल लिये गये। इस प्रकार उसके साथ कुल 1,27,603.98 रूपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी कर ली गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।