रूद्रपुर। भगवान वाल्मीकि की जयंती पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नगर निगम में स्थित महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर पूजा अर्चना की और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी प्रासंगिक है।
भगवान वाल्मीकि के समाज हित में किये गये कृत्य आज भी सामाजिक समररसता व एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने समाज को नई दिशा देने का काम किया। समाज को आज उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर पंडित अनिल कुमार, मुकेश राजौरिया, सुरेश मुलतानी, सुनील, आनन्द शर्मा, राजपाल, संदीप, सूरज, अरविंद, अनिल, कबीर पंत, नत्थू लाल, परमेश्वरी लाल, संत अमर दास, संत पृथ्वी दास, रतन दास, चरनदास, त्रिलोक दास आदि मौजूद रहे।