उत्तराखंड। स्कूली छात्रा ने तीन युवकों पर कार में अपहरण कर बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के मंगलौर क्षेत्र निवासी एक नाबालिग कस्बे में ही 12वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा ने शुक्रवार को मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह सोमवार को पैदल ही स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह घर से कुछ आगे पहुंची तो मोहल्ले के ही एक युवक और उसके दो साथियों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और मुंह पर कपड़ा डाल दिया।
इसके बाद आरोपियों ने उसे एक कार में डाल दिया। कार में डालकर युवक उसे लंढौरा रोड स्थित एक बाग में ले गए। आरोप लगाया कि वहां पर बने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
शोर मचाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद आरोपी उसे कस्बा पुलिस चौकी के पास छोड़कर फरार हो गए। बदहवास हालत में जब वह घर पहुंची तो परिजनों ने घटना की जानकारी ली। इस मामले में पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि पुलिस को मामले की तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।