उत्तराखंड : कांवड़ लेकर जा रहे महंत और उनके शिष्यों पर हमला, एक की आंखों की रोशनी गई

रुड़की। हरिद्वार से कांवड़ लेकर गाजियाबाद जा रहे महंत और उनके शिष्यों के साथ मंगलौर क्षेत्र में एक डीजे संचालक ने मारपीट कर दी। डीजे संचालक ने उन्हें बुरी तरह से पीट दिया, जिससे वह घायल हो गए। मारपीट में एक शिष्य की आंखों की रोशनी भी चली गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश निवासी महंत मछेदर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 जुलाई की शाम को वह अपने शिष्य चिराग और गणेश के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने शिव बालाजी धाम जा रहे थे। जब वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की चीनी मिल के पास पहुंचे तब वहां पर पहले से ही खड़े करीब 45 युवकों ने डीजे संचालक शहजाद के कहने पर उनके साथ मारपीट कर दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि शहजाद गणेश विसर्जन के दौरान भी उन पर हमला कर चुका है। अब मारपीट में महंत मछेदर और चिराग के सिर में और हार्दिक के कंधे पर गहरी चोट आई है। सिर में चोट लगने के कारण चिराग की एक आंख की रोशनी भी खराब हो गई है। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने शहजाद व उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।