व्यापारी सहित तीन लोगों पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

उधमसिंह नगर। चार काश्तकारों ने एक चर्चित व्यापारी सहित तीन लोगों के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें स्टोन क्रेशर लगाने और उसमें साझेदार बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला उजागर किया गया है।

गुरपेज सिंह, लखविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह और बलविंदर सिंह ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2016 में ‘मैसर्स मुरलीवाला स्टोन इंडस्ट्रीज लि.’ का निर्माण महादेवनगर काशीपुर में किया गया था। इस स्टोन क्रेशर के लिए जमीन चारों भाइयों की थी, जबकि निर्माण में निवेश की जिम्मेदारी अनूप अग्रवाल की थी। तय हुआ था कि चारों भाइयों की 45 प्रतिशत और अनूप अग्रवाल की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इसके अलावा, जमीन का जो भी मूल्य निर्माण से अधिक बनेगा, उसे अनूप अग्रवाल चारों भाइयों को वापस करेगा।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, वर्ष 2017 में स्टोन क्रेशर का संचालन शुरू हुआ और इसका सारा लेन-देन अनूप अग्रवाल ही संभालते थे। वर्ष 2023 में जब उन्होंने क्रेशर के वित्तीय लेन-देन की जानकारी मांगी, तो अनूप अग्रवाल ने भारी नुकसान होने की बात कही। इस पर संदेह होने पर जब जांच की गई, तो पता चला कि अनूप अग्रवाल ने अपने पुत्र के सहयोग से क्रेशर के सभी लेन-देन को हेरफेर कर अपने हित में कर लिया।

पीड़ितों ने जब वास्तविक लेन-देन की जांच की, तो पाया कि इसमें 35 से 40 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई थी। साथ ही, चारों भाइयों की 10 एकड़ जमीन को भी धोखाधड़ी से अनूप अग्रवाल ने अपनी पत्नी के नाम करवा लिया।

इस पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अनूप अग्रवाल और उसके परिवार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।