रुद्रपुर में महापौर विकास शर्मा ने किया मुख्यमंत्री धामी का स्वागत, राष्ट्रीय खेलों के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

रुद्रपुर के नवनियुक्त महापौर श्री विकास शर्मा ने आज आदरणीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने मनोज सरकार स्टेडियम में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने साइकिल चलाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और फिट रहने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के तहत ऊधम सिंह नगर में आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया, विजेताओं को मेडल प्रदान किए और स्कूली छात्रों के साथ आत्मीय संवाद किया। इसके अलावा, उन्होंने रुद्रपुर में प्रस्तावित ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान मिली है। राज्य में विकसित की गई विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं भविष्य में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करेंगी, जिससे ‘नए उत्तराखंड’ के उदय में योगदान मिलेगा।