ऊधम सिंह नगर। होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ बौर नदी में नहाते वक्त किशोर डूब गया। सूचना के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस टीम नदी में किशोर को तलाश रही है।
शुक्रवार को बांसखेड़ा गांव निवासी किशोर अपने साथियों के साथ होली खेलने के बाद बौर जलाशय के स्पिलवे से निकली बौर नदी में नहाने गया था। जैसे ही उसने पानी में डुबकी लगाई तो वह पानी से बाहर नहीं आया। पानी का बहाव भी तेज था। उसके साथी काफी देर खोजते रहे, नहीं मिलने पर डर के कारण वह लोग घर चले गए।
परिजनों ने किशोर के घर न पहुंचने पर साथियों से पूछताछ की। पता लगा की वह नहाने नदी में उतरा था, उसके बाद बाहर नहीं आया। सूचना पुलिस को दी गई चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली। तलाश का क्रम शनिवार तक जारी रहा। सीओ विभव सैनी ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजा गया था। अभी तलाश का कार्य चल रहा है।