रुद्रपुर। नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक शुक्रवार को मेयर विकास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् से हुई, जबकि समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। मेयर विकास शर्मा ने इस राष्ट्रवादी परंपरा की शुरुआत करते हुए घोषणा की कि अब से प्रत्येक बोर्ड बैठक इसी प्रकार होगी, जिससे भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की भावना को बल मिलेगा।
बैठक के दौरान 13 नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई और बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्यों का परिचय कराया गया। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।