उधमसिंह नगर : युवक ने वृद्ध के सीने पर मारी लात, मौत

उधमसिंह नगर। मामूली विवाद में एक युवक ने एक वृद्ध के सीने पर लात मारकर गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। काशीपुर के ग्राम रम्पुरा हाइडिल निवासी रामलाल शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे घर से पास स्थित सरकारी नल पर पानी भरने गए थे। वहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई।

गांव के ही एक युवक ने उनके सीने पर लात मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें उठाकर घर ले गए जहां उनकी मौत हो गई।

रामलाल के बेटे ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोप लगाया कि युवक ने उनके पिता के सीने पर लात मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह एक एक्सीडेंटल मामला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।