रुद्रपुर: वार्ड नंबर 32 में महापौर विकास शर्मा का भव्य स्वागत, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

रुद्रपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा का वार्ड नंबर 32, फौजी मटकोटा में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री संजीव सिरोही, राजेंद्र कालरा, पार्षद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बमल समेत समस्त वार्डवासियों एवं कॉलोनी के नागरिकों ने उन्हें लड्डुओं से तोलकर सम्मानित किया। इस समारोह में महिलाओं, गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महापौर विकास शर्मा ने सभी वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया और उनके समर्थन एवं विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने वार्ड में अधूरे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बमल, संजीव सिरोही, राजेंद्र कालरा, श्याम सिंह चौहान, रघुराज सिंह रावत, कुमार पाल सिंह, राकेश मलिक, देवेंद्र बिष्ट, विजेंद्र सिंह, विनोद राठी, वीर प्रताप सिंह, प्रमोद चौहान, दीपक बना, हरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, पंडित त्रिलोचन पनेरु, ओम मंडल, कृपाल सहाय, दिव्यांशु बामल, जगमोहन सिंह, विनोद कुमार, परशुराम, संदीप कुमार, ओमपाल सिंह, विपिन चौधरी, अनुप, मुकेश, शेखर राठी, इंद्रपाल सिंह चौधरी, हरबंस सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इसके अलावा, गुड़िया, मंजू कैथल, पुष्पा, अनीता, वंदना, सरिता, सीमा, ओमवती, बिना, सनम तोमर, शशि बाला, साधना, विनीता, प्रकाश देवी, कृष्णा देवी, महेंद्र देवी, चंद्रावती, बबीता, सरोज देवी, रेखा, विमला शर्मा सहित कई वरिष्ठ नागरिक एवं युवा भी उपस्थित रहे। सभी ने महापौर से क्षेत्र की आवश्यकताओं और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील की।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरने और रुद्रपुर के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा—
“आपका समर्थन ही हमारी प्रेरणा है, और आपके विश्वास को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता!”