रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर
रुद्रपुर। बीते दिनों एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने नामजद भाजपा नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें 4 मार्च की रात को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी अंकित घर से 100 मीटर दूर चावल लेने जा रहा था। इसी बीच बाईक पर सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे। पहले एक युवक ने अंकित से हाथ मिलाया। इसके बाद फायर कर दिया।
पीड़ित के मुताबिक एक फायर सीधे किया तो वह बच गया। इसके बाद दूसरा फायर किया और गोली बाईं जांघ पर लगी। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग पहुंचे। युवक को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये थे। पुलिस ने मामले में भाजपा नेता सूरज पाण्डे एवं बॉबी और जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।