उधमसिंह नगर। उप खनिज से लदे डंपर और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।
बाजपुर। रामपुर रोड यूपी क्षेत्र मानपुर गुरुद्वारा साहिब के पास बुधवार सुबह नौ बजे बाजपुर से उप खनिज लेकर जा रहे डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। चालक डंपर छोड़कर भाग गया। लोगों ने घायल चालक को बाहर निकाला। सूचना पर यूपी मसवासी पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। घायल युवक को बेहोशी की हालत में काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। कार में मिले कागजातों से पता चला कि घायल का नाम मुकीम निवासी मुजफ्फरनगर है।