उधमसिंह नगर। एक व्यक्ति ने युवक और उसके 15-16 साथियों पर उसके घर में घुसकर उसके और उसकी दो बेटियों के साथ मारपीट व घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
काशीपुर। मोहल्ला सिंघान निवासी मुकेश ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 14 मार्च की रात लगभग 12 बजे गौरव उसे गाली देने लगा और फोन करके अपने ससुर और 15-16 अज्ञात लड़कों का बुला लिया।
हमलावर लोग उसके घर में घुस आए और आते ही घर में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी। उसकी दो बेटियों के साथ बदतमीजी व मारपीट की। जिसमें उसकी छोटी बेटी की हालत गंभीर हो गई, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया। पीड़ित ने बताया कि शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हुए तो हमलावरों ने उनके साथ भी गालीगलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
साथ ही कहा कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गौरव शर्मा व अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।