उधमसिंह नगर पुलिस ने गश्त के दौरान शक्तिफार्म के सिरसा रोड, वनशक्ति मंदिर को जाने वाले रास्ते के पास से दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रोहित के पास से 3.54 ग्राम स्मैक और विकास के कब्जे से 3.23 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों शक्तिफार्म के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।