रुद्रपुर : भाजपा पार्षद पर छेड़छाड़ और लूट का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की एक महिला ने भाजपा पार्षद पर अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने और लूटपाट का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रांजिट कैंप निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 मार्च की शाम वह अपनी साथी किराएदार युवती के साथ एक होली मिलन समारोह में गई थी। जब वह घर लौटने लगी, तभी एक भाजपा पार्षद वहां पहुंचा।

महिला का आरोप है कि पार्षद ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और छेड़छाड़ कर अभद्रता की। जब उसने विरोध किया तो पार्षद और उसकी पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए उसका मोबाइल और ₹5000 नकद छीन लिए। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने मकान मालिक को दी।

आरोप है कि जब मकान मालिक पार्षद को समझाने पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला और उसकी साथी किशोरी ने स्वयं शराब पी थी और वे पार्षद पर झूठे आरोप लगा रही हैं।

इस मामले में ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।