रुद्रपुर। कुमाऊं युवा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 17वां होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन आहूजा धर्मशाला, रुद्रपुर में किया गया, जहां क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकारों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने की, जबकि कमल श्रीवास्तव संरक्षक के रूप में मौजूद रहे। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह, महामंत्री हरविंदर सिंह चावला सहित अन्य पदाधिकारियों और पत्रकारों ने होली के पर्व को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा कि “पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और इस तरह के आयोजन हमें आपसी सौहार्द और एकजुटता को मजबूत करने का अवसर देते हैं। कुमाऊं युवा प्रेस क्लब का उद्देश्य हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं को उजागर करना रहेगा।”
संरक्षक कमल श्रीवास्तव ने कहा, “पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। सत्य को सामने लाने के लिए हमें हमेशा निष्पक्षता के साथ कार्य करना होगा।”
उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियां बढ़ गई हैं, लेकिन यदि हम सच्चाई और निष्पक्षता को बनाए रखें, तो हर चुनौती को पार कर सकते हैं।”
महामंत्री हरविंदर सिंह चावला ने कहा, “पत्रकारों का आपस में मेल-जोल बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस तरह के आयोजन हमें एकजुट करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।”
इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में राजीव चावला (जिला अध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन), सुरेंद्र गिरधर, अशोक सागर, जगदीश चंद, सिमरप्रीत सिंह, गुरविंदर गिल, सुरेंद्र शर्मा, ललित राठौर, अनुज शर्मा, अभिषेक शर्मा, जमील अहमद, मनीष ग्रोवर, महेंद्र मौर्य, एडवोकेट बलवीर चौहान, बादल गंगवार, किशन गंगवार, सत्यजीत, गोपाल भारती, रामपाल सिंह धनगर, सलीम खान, आकाश गंगवार समेत अन्य पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन ललित राठौर ने किया, जिन्होंने अपनी शानदार एंकरिंग से पूरे आयोजन को रोचक और यादगार बना दिया। समारोह के अंत में सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रंगों के इस पर्व का आनंद लिया।