बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 200 बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग।

मीडिया ग्रुप, 26 जुलाई, 2023

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जिला उधम सिंह नगर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 200 बालिकाओं को कैरियर काउंसलिंग प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री विशाल मिश्रा जी का जिला कार्यकर्म अधिकारी एव प्रधानाचार्य के द्वारा गुलदस्ता देकर एव बालिकाओ द्वारा गायन कर स्वागत किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विशाल मिश्रा जी एव जिला कार्यक्रम अधिकारी और प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य विकास अधिकारी श्री विशाल मिश्रा जी द्वारा बालिकाओ को सिविल सेवा से संधित विशेष जानकारी दी गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रशासनिक सेवा व लॉ सेवा से संबंधित जानकारी दी गई और बालिकाओ को उनके प्रश्नों के विशिष्ट सुझाव दिये और स्मार्टफोन को सही प्रयोग करने की हिदायत दीl शैलेन्द्र जोशी पॉलीटेक्निक के व्याख्याता द्वारा भविष्य में कैरियर बनाने के लिए पॉलीटेक्निक की डिग्रियां कैसे प्राप्त कर सकते हैं आदि की जानकारी दी गई।

कैरियर काउंसलिंग के बारे में अनेक प्रकार की जानकारियां दी गई, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर सी त्रिपाठी द्वारा कर्मचारी चयन आयोग और संकलित श्रम आयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रमोद कुमार वर्मा आईटीआई पंतनगर अनुदेशक द्वारा बालिकाओं को कैसे आईटीआई में दाखिला ले सकते हैं यह जानकारी दी, डायटिशियन श्रीमती अंशुल टंडन द्वारा बालिकाओं को आहार विशेषज्ञ व पेरामेडिकल को कैरियर के रूप में कैसे अपनाया जा सकता है उसके बारे में बताया गया।

उप निरीक्षक नीलम मेहता ने पुलिस कैरियर के रूप में कैसे अपनाया जा सकता है एव महिलाओ की सुरक्षा से सम्बंधित ऐप के बारे में बताया गया तथा महिलाओं के लिए इमरजेंसी में होने वाले नंबर की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त राष्ट्रीय पोषण मिशन से बबिता मिशन शक्ति से किशन सिंह मेहरा, सोनाली जौहरी एव रोली द्वारा प्रतिभाग किया गया।