मीडिया ग्रुप, 03 अक्टूबर, 2022
गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने के बाद लॉरेंस गैंग के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर पुलिस को धमकी दी गई। लिखा- राम राम सारे भाइयों को।
यह पोस्ट खास हरियाणा व पंजाब पुलिस के लिए है। हमारा भाई टीनू हरियाणा उर्फ दीपक पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। पुलिस उसके साथ कुछ भी नाजायज कर सकती है।
यह पोस्ट इसलिए डालनी पड़ रही है कि बहुत धक्का सह चुके हैं… पहले ही पुलिस का, अब और नहीं सहना।
हमें मजबूर न किया जाए, पुलिस अपनी बनती कार्रवाई करे। हमारी मजबूरी भी समझो, भाई के साथ कुछ भी नाजायज न हो। नहीं तो इसका अंजाम भुगतनी पड़ेगा।
उधर, दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने रविवार को सिद्धू के प्रशंसकों से कहा कि पुलिस सिद्धू के मामले को दबाना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। वह न्याय के लिए अपनी जान लगा देंगे।
उन्होंने कहा कि इतना मन दुखी है कि हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं, जहां कोई सुरक्षित नहीं है और किसी को सुरक्षा नहीं है।
गैंगस्टर बढ़िया ब्रांडेड टी-शर्ट पहनते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि लॉरेंस के माथे पर तिलक लगा है। पूजा करके आते हैं।
इन गैंगस्टरों को सभी जेलों में सुविधाएं मिल रही हैं। अच्छे बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बदलाव के नाम पर सत्ता में आई सरकार निकम्मी है। शुभदीप के जाने वाले दिन यही कहा था और आज भी यही कह रहे हैं।