ऊधमसिंह नगर : बरातियों से भरी बस में लगी आग, मची अफरातफरी

ऊधमसिंह नगर। बारात में जा रही बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। समय रहते आग को बुझा लिया गया, जिस कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

शनिवार दोपहर करीब तीन बजे खटीमा से रुद्रपुर जा रही एक बस में खातों के झनकट बाजार क्षेत्र में अचानक आग लग गई। जिससे बस में सवार लोग घबरा गए। बस चालक ने एक निजी स्कूल के सामने बस रोका। बस में सवार सभी लोग तेजी के साथ नीचे उतरे। बस में आग लगने की घटना से आसपास भीड़ एकत्रित हो गई।

सूचना मिलने पर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गए, तब आसपास के लोगों और निजी स्कूल के कर्मचारियों ने पानी से आग बुझा दी थी। बस में सवार युवक ने बताया कि आग लगने की घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।