किच्छा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी रोड पर काली मंदिर से 100 मीटर पहले ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिससे युवक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह का पुत्र गुरमीत पास ही एक शादी समारोह में गया हुआ था। मंगलवार प्रातः कुछ लोगों द्वारा रेलवे लाइन पर एक क्षतविक्षत शव देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी तथा आसपास के लोग भी इकट्टा हो गए। लोगों ने तुरंत ही मृतक की पहचान की तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिस पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर आ गए और मृतक की पहचान करने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
दुर्घटना किस ट्रेन से हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात्रि समारोह में शिरकत करने के बाद गुरमीत घर को जा रहा होगा तो अचानक ट्रेन के आ जाने से ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। जिससे उसके दर्दनाक मौत हो गई।