रामपुर। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने तथा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रामपुर के केमरी निवासी युवती ने कुछ दिन पूर्व आरोपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। साथ ही यह भी आरोप था कि दहेज में कार देने से इन्कार करने पर रिश्ता तोड़ दिया।
आरोपी मिलकखानम थाना का निवासी है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़िता ने अज्ञात तौर से नौ लोगों को आरोपी बनाया था।
सभी आरोपी फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी को केमरी कस्बा स्थित एक बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।