निजी स्कूल की फिस बृद्धि से भड़के अभिभावक, काटा हंगामा

रिपोर्ट: मनीष ग्रोवर 

उधमसिंह नगर। फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने दिनेशपुर के जयनगर स्थित रुद्रा पब्लिक स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन ने मनमानी ढंग से फीस में बढ़ोतरी की है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। सुबह अभिभावक विद्यालय के मुख्य गेट पर एकत्र हुए। फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि फैसला वापस लेने की भी मांग की।

विद्यालय प्रशासन से करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद अभिभावकों ने विद्यालय गेट में प्रदर्शन किया। आरोप है कि स्कूल प्रशासन बिना सूचना दिए मनमानी तरीके से 20 फीसदी स्कूल के फीस बढ़ा दी है। हंगामा काट रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि बढ़ी हुई फीस कम नहीं हुई तो स्कूल से बच्चों को नाम कटवाकर दूसरे स्कूल में दाखिला करवा लेंगे। विरोध करने वाले में ममता, सपना, तारा, भगवती, हर्षिता, अनीता, प्रीति, कविता, बबीता, रूपिंदर, गुलजार, लखविंदर, विमला आदि रहे।