स्कूल बस से उतरते समय चार साल की बच्ची की मौत, परिवार में मातम

ऊधमसिंह नगर। गदरपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका का तीन दिन पहले ही आनंद पब्लिक स्कूल में एडमिशन हुआ था।

दोपहर एक बजे स्कूल की बस से बच्ची उतर रही थी, तभी बस में तैनात अटेंडेंट बच्ची को सही से उतार नहीं पाया और बस आगे बढ़ गई। इस दौरान बच्ची बस के पिछले टायरों की चपेट में आकर घायल हो गई। आनन फानन में बच्ची को अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मृतका परिवार की एकलौती बेटी थी।