रिपोर्ट: बादल गंगवार
रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने असामाजिक तत्वों पर माहौल खराब करने की कोशिश के साथ ही तीन युवकों पर उसके बेटे को पीटने का आरोप लगाया है। कहा कि आरोपियों ने मकान बेचकर नहीं जाने पर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुद्रपुर के भूतबंगला में वाल्मिकी मंदिर के समीप रहने वाले श्याम ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में वार्ड की डेमोग्राफी बदली है। कहा कि 30 मार्च को नवरात्र के पहले ही दिन मंदिर के गेट के सामने असामाजिक तत्वाें ने पन्नी में मांस के कुछ टुकड़े भरकर रख दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर चली गई। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था।
पांच अप्रैल की रात जब उनका 15 साल का बेटा घर के पास की दुकान से सामान लेकर आ रहा था, तब मोहल्ले के मेहरबान, फुरकान और इरफान ने उसे घेरकर पीटा। आरोपियों ने मकान बेचकर यहां से नहीं जाने पर परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी। उन्होंने अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, मांस फेंकने वालों को चिह्नित कर दंडित करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।