रामपुर। नौकरी के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ पिछले माह मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र निवासी कमल ने 21 फरवरी को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने पुलिस को बताया था कि पांच लोगों ने उसे सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उससे 24 लाख रुपए ले लिए थे। फर्जी तरीके से नियुक्तिपत्र भी बनाकर उसे दे दिया।
जब उसे पता चला की नियुक्तिपत्र फर्जी है तो उन लोगों ने उसे बंधक बना लिया। किसी तरह जान बचाकर वह भागकर अपने घर पहुंचा। उन लोगों से रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देने लगे।
पुलिस ने तहरीर लेकर सभी आरोपियों खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मुकदमा दर्ज किए जाने के दिन से ही सभी आरोपी फरार थे। पुलिस ने मुकदमे में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।