मीडिया ग्रुप, 03 अक्टूबर, 2022
दिल्ली। लोधी कॉलोनी थाना इलाके में रविवार रात को दो युवकों ने एक छह साल के बच्चे की बलि दे दी। आरोपियों ने चाकू से बच्चे का गला काट दिया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक बच्चे को जिला बरेली यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपियों का कहना है कि उन्हें भोले शंकर ने बलि करने का आदेश दिया था। पुलिस एक आरोपी को सनकी बता रही है।
पुलिस दोनों से पूछताछ करने में लगी हुई है। आरोपी व पीड़ित सीआरपीएफ की निर्माणाधीन हेड क्वार्टर की बिल्डिंग में रहते हैं।