उधमसिंह नगर में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट करने की बात कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उधम सिंह नगर के सितारगंज में एक युवती को मंगलवार की तड़के सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर अतुल ने युवती को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया हैं। अस्पताल पहुंचे मृतका के जीजा ने बताया कि सोमवार की शाम नवरात्र की पूजा के दौरान युवती उनके घर सिसौना आई थीं। पूजा में सम्मिलित हुई। देर शाम आरती परिजनों के पास चली गई।
उनका कहना है कि सोमवार रात को उन्हें पता चला कि युवती ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद वह परिवार संग घर पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरती अपने पीछे चार बहने एक भाई को रोता बिलखता छोड़कर चली गई है। वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती की मौत का सही कारण पता चलेगा। पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही हैं।