महिला दिवस और नानकशाही नववर्ष पर मानवता की मिसाल, जरूरतमंदों को मिला सम्मान और सहारा

रिपोर्ट: देवेंद्र सिंह

गदरपुर। नानकशाही नववर्ष और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 10 में सेवा और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। सिख मिशनरी कॉलेज की लुधियाना स्थित गदरपुर इकाई द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 12 जरूरतमंद महिलाओं को राशन किट वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में शेप फिटनेस जिम की संचालिका एवं समाजसेविका तृप्ति अरोड़ा तथा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा ने विशेष रूप से सहभागिता की। तृप्ति अरोड़ा ने कहा कि “समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, वे अत्यंत सराहनीय हैं। समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए।”

वहीं, ज्योति अरोड़ा ने सिख मिशनरी कॉलेज की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “सिलाई प्रशिक्षण के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराना निश्चित रूप से एक सराहनीय और सकारात्मक कदम है।”

कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक माह एक दर्जन ग्रामीण एवं शहरी जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें आटा, दाल, नमक, सब्जी, वस्त्र आदि शामिल होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सेवा कार्य समाजसेवियों के सहयोग से आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

इस अवसर पर आरती, राधिका, सरस्वती, राजमाला, रीना, नाजरा, प्रीति, सुभि, राजकुमारी, परमजीत कौर, प्रभजोत सिंह, बुशरा, परवीन, आशा देवी समेत अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।