श्री शिव शक्ति मंदिर में मूर्तियों की विधि विधान से हुई प्राण प्रतिष्ठा

रूद्रपुर। मेयर विकास शर्मा ने बिलासपुर रोड बलवंत इन्कलेव कालोनी में श्री शिव शक्ति मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की और मंदिर के शुभारम्भ पर स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं दी। मंदिर में शिवलिंग के अलावा श्री राम दरबार, मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गयी और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

इस दौरान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के लोगों ने महापौर विकास शर्मा का स्वागत किया और उन्हेें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश, राजेश शर्मा, सत्यवान चौधरी, बलवंत सिंह, राजकुमार जांगड़ा, कुलदीप सिंह,कुलदीप शर्मा, सुरजीत सिंह, सत्यवान चौधरी, मुकेश चौधरी, संदीप पुनिया, कृष्ण शर्मा, हरेंद्र शर्मा, विजय, रोहित, नीरज पंचाल आदि उपस्थित रहे ।